मुरादाबाद। जिले के रामपुर रोड स्थित मोमबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की भयंकर लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में हजारों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
रामपुर रोड पर अभिषेक इंपोर्ट एंड ट्रेडिंग कंपनी नाम से एक मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। रविवार को सुबह पौने नौ सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही बुद्ध विहार में रहने वाले फैक्ट्री स्वामी अभिषेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इधर, सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया।
धुआं अधिक होने से आग बुझाने में दिक्कत आई। वहीं फैक्ट्री में मोमबत्ती का स्टोरेज से आग ने और विकराल रूप ले लिया। सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग से काफी नुकसान हुआ, नुकसान का सही अनुमान जांच के बाद ही लग पाएगा। आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक का वक्त लग गया। फैक्ट्री बंद थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।