मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में नवनिर्वाचित गौरव चौधरी ने 23वें जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली। जिलाधिकारी के. बालाजी ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई। चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के सह-संगठन महामंत्री कर्मवीर ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि आदर्श जिला पंचायत बनाना है। हमें जिले की तस्वीर बदलनी है। इसी को लेकर सभी सदस्यों को चलना होगा। वहीं जिला पंचायत सदस्यों को कोषाध्यक्ष ने शपथ दिलाई है। इस दौरान एक जिला पंचायत सदस्य ने हरी टोपी और एक जिला पंचायत सदस्य ने लाल टोपी पहनकर शपथ ली।
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि किसानों की सेवा करने का मौका दिया है। ये लड़ाई मेरी नहीं आपकी थी। मुझे आज इस पद तक पहुंचा दिया। हाथ जोड़कर राम-राम कर आभार जताया। मैं राजनीति नहीं सेवा करने आया हूं। उन्होंने कहा में विदेश छोड़कर अपनी धरती पर वापस आया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी रफ्तार से जिला पंचायत को आगे लेकर जाऊंगा।इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद सत्यपाल सिंह, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, विधायक संगीत सोम, सोमेंद्र तोमर, सत्यवीर त्यागी, जितेंद्र सतवई, दिनेश खटीक, सत्यप्रकाश अग्रवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, सीडीओ शशांक चौधरी आदि मौजूद रहे।