नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी शनिवार को हैदराबाद के डंडुीगल में एयरफोर्स अकादमी में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में देश के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। भारत किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत अब आतंकवादियों के खिलाफ देश के भीतर ही नहीं बल्की सीमा पर जाकर भी जवाब देता है। बालकोट एयर स्ट्रइक की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दुनिया को भारतीय सेना की मजबूती दिखाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में भारत-चीन गतिरोध से कोई भी अंजान नहीं है। कोरोना सकंट के समय भी चीन का यह रवैया उसकी नीयत को दिखाता है, लेकिन हमने यह दिखा है कि भारत कमजोर देश नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक चैनल के जरिए अभी भी बातचीत जारी है। भारत शांति चाहता है संघर्ष नहीं, लेकिन शांति का मतलब यह नहीं है कि देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बदर्शत करेंगे। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।