DESK : राम नगरी अयोध्या के नवाबों की नगरी फैजाबाद में भी कुशलतापूर्वक ईद की नमाज संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज को सकुशल संपन्न करवाया,हालांकि शहर के सिविल लाइन ईदगाह में जगह कम होने के कारण ईदगाह के बाहर मुख्य सड़क पर सैकड़ों मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की।
सिविल लाइन ईदगाह में टाटशाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शमसुल कादरी ने ईद की नमाज पढ़ाई। डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे ने ईद,परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया की जनपद वासियों को बधाई दी। जनपद में 156 ईदगाह व 153 मस्जिदों में ईद की नमाज संपन्न हुई।
ईदगाह स्थल पर पहुंचकर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, बसपा नेता पवन कुमार व कांग्रेस नेता उग्रसेन मिश्र ने भी सभी रोजेदारों को ईद की बधाई दी। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भाजपा नेताओं ने ईदगाह जाने से परहेज किया।
ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। सोमवार को नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा सभी ईदगाहों व मस्जिदों की साफ-सफाई कराई गई। नमाज के दौरान छुट्टा जानवरों के चलते कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा इनको पकड़कर गोशाला पहुंचाया।