लखीमपुर खीरी। जिले की धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को डीसीएम की टक्कर से 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार टहारा निवासी जगमोहन लाल बेलपत्र तोड़ने रोड के उस पार गए थे। वापस आते समय टहारा मोड़ पर तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना से गुस्साए बुजुर्ग के परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकार हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। घटना के करीब 2 घंटे बाद पहुंचे चौकी इंचार्ज रामबिलन यादव ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित अधिकारी से बात कर वहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएंगा। ग्रामीणों की माने तो चौराहे पर स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण अब तक करीब 15 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन शासन-प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी