नई दिल्ली। उत्तराखंड में यूं तो पहाड़ी क्षेत्रों में सभी नियम-कानूनों को ताक पर रखकर हर काम होता है, फिर चाहे वह खनन का हो या सड़क डामरीकरण हो। इन सभी जगह नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती है।
आज हम आपको सिंचाई विभाग द्वारा सतपुली नयार नदी पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार के बारे में बता रहे हैं इस निर्माण कार्य में भी जमकर नियमो की ध्वजियां उड़ाई जा रही है और सरकार को राजस्व का खूब चुना लगाया जा रहा है ये मामला प्रशासन के पास भी गया है।
सतपुली उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने एक शिकायत कर्ता की शिकायत पर सिंचाई विभाग द्वारा सतपुली नयार नदी पर सुरक्षा दीवार के नाम पर अवैध खनन व बिना परमिशन के पोकलैंड व जेसीबी जैसी मशीनों के उपयोग से सम्बंधित थी जिस पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने तत्काल प्रभाव से कार्य को बन्द करवा दिया था।