बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय अपनी बहन शाहीन भट्ट दोस्त आकांक्षा और अनुष्का रंजन कपूर के साथ मालदीव गई हुईं हैं। मालदीव में वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिता रही हैं।
मालदीव से सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरों ने उनके फैंस की हलचल बढ़ा दी है।
A post shared by FAN PAGE 🤍 (@hereforaliaabhatt)
“>
तस्वीरों में आलिया मल्टीकलर के स्विमसूट में बीच पर बैठी दिखाई दे रही हैं। बिकीनी में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘नीला सागर और एक मीन’। इसके अलावा आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शनिवार रात को आकांक्षा के साथ अपनी एक सेल्फी भी शेयर की है।
A post shared by FAN PAGE 🤍 (@hereforaliaabhatt)
“>