Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशराज्य
Trending

#सहारनपुर जिले में 11 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला हुआ शुरू#

#सहारनपुर जिले में 11 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला हुआ शुरू#

सहारनपुर जिले में 11 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला हुआ शुरू, आपको बता दें कि ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाकचौबंद है सभी 11 ब्लॉकों पर पुलिस अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है जिले के आला अधिकारी 11 ब्लॉकों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं आपको बता दें कि भाजपा ने अपने 11 ब्लॉकों में से 9 ब्लॉक के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी जिसके बाद अब बसपा, सपा व कांग्रेस के उम्मीदवार भी मैदान में है! सहारनपुर जनपद में 11 ब्लॉक है यह अलग बात है कि इस बार आरक्षण ने कई नेताओं का खेल बिगाड़ दिया है, पुवारका, नागल नकुड, ननौता अनारक्षित है तो वही रामपुर मनिहारान एससी कोटे में है मुजफ्फराबाद और देवबंद महिला कोटे में गई है तो वही गंगोह ओबीसी महिला, सडोली कदीम और सरसावा ओबीसी बलिया खेड़ी एससी महिला कोटे में है आपको बता दें कि सभी जगह नामांकन प्रक्रिया 3:00 बजे जारी है और कल नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 10 तारीख को पोलिंग में काउंटिंग की प्रक्रिया की जाएगी

आपको बता दें सहारनपुर आज चकहरेटी स्थित ब्लॉक पुवारका में पूरे दलबल के साथ मेहरबान मुखिया ने ब्लॉक पुवारका प्रमुख पद की दावेदारी के लिए आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मेहरबान मुखिया ने मीडिया से बताया कि ईश्वर ने कामयाबी दी तो ब्लॉक के छोटे बड़े सभी विकासकार्यो को कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी व सभी साथियों को साथ लेकर चलने का काम किया जाएगा। मेहरबान मुखिया ने कहा कि जीत हमारी निश्चित है।पूर्व विधायक जगपाल ने कहा कि सरकार की रणनीतियों से सब वाकिब है अब जनता बसपा के साथ है सभी बीडीसी सदस्यों का समर्थन हमे प्राप्त है जीत मेहरबान मुखिया की ही होगी।

शहज़ाद अंजुम
लोकेशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button