सानिया मिर्जा और मोहम्मद ने कर लिया निकाह, तस्वीर वायरल

 

टेनिस चैमपियन सानिया मिर्जा अपने शानदार खेल के लिए तो मश्हूर हैं ही लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी किसी से छुपी नहीं हैं। टेनिस कोर्ट से लेकर पर्सनल लाइफ तक दमदार खिलाड़ी के लगातार सुखिर्यों बने रहने का सिलसिला बरकरार है।टैनिस चैपियन की पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है। 2024 साल का पहला महीना तो उनके लिए बेहद खराब रहा क्योकीं उनके एक्स हसबैंड शोएब मलिक ने 19 जनवरी 2024 को मॉडल सना जावेद से शादी करली थी।

हालाकीं इस बीच सानिया मिर्जा की कुछ तस्वीरों ने उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज़ कर दिया।  इस सरप्राइज़ ने उनके फैंस के बीच तहलका मचा दिया हैं। दरअसल एक तस्वीर सोशल मिडिया पर लगातार वाइरल हो रही है जिसमें सानिया मिर्जा , क्रिकेट के स्टार और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ निकाह रचाते दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद एक ही सवाल चारों तरफ गूंज रहा हैं की क्या सच मैं सानिया और मोहम्मद शमी ने शादी कर ली है या यह एक अफवाह है।

जब सानिया के एक्स हसबैंड ने शादी रचाई तो शोएब मलिक के फैंस ने उन्हे ट्रोल करना शुरु कर दिया था। उनको बेवहा कहा जाने लगा। वही सानिया के फैंस ने सानिया को हौसला बढ़ाया । जिसके बीच ही सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की तस्वीर सामने आ गई। जिसपर फैंस खुश होने से ज्यादा शॉक हो गए हैं।तस्वीर में सानिया और मोहम्मद शमी दोनों ही मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं जहाँ सानिया ने लाल जोड़ा पहन है तो वही मोहम्मद शमी सफेद शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं।लेकिन हम आपको बता देते हैं कि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई हैं। सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.. वो तस्वीर फेक और एडिटेड हैं.. चूकिं दोनों खिलाड़ी जरूर हैं लेकिन दोनों का एक दूसरे के साथ कोई खास संबंध नहीं हैं। साथ ही अगर शमी की निजी जिंदगी की बात की जाए तो शमी कुछ समय से ही अपनी पत्नी हसीन जहां से परेशान थे। जिन्होंने उन्हें साल 2018 में छोड़ दिया था और साथ ही उनपर घरेलू हिंसा जैसे कई आरोप लगाए हैं थे। जिसके बाद मोहम्मद शमी को किसी लड़की के साथ नहीं देखा गया वहीं बता दें उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आईरा शमी है। वहीं अगर सानिया की बात की जाए तो सानिया अभी भी मूव ऑन फेस मे बताई जाती हैं।

आखिर में आपको एक बार फिर बता देते हैं कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी को तस्वीर और शादी की खबरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है वो पूरी तरह फेक हैं.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *