शिवपुरी शहर के 5 बच्चों ने जूडो में स्टेट लेवल पर फाइट करके गोल्ड मेडल जीता और अपने परिवार सहित शिवपुरी शहर का नाम रोशन किया और अब सभी बच्चे नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1810586892011798593
वहीं शिवपुरी शहर के फिजिकल ग्राउंड में जूडो की ट्रेनिंग दे रहे कोच शिशुपाल रघुवंशी ने बताया की वह वर्ष 2011 से बच्चों को जूडो की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उनके द्वारा ट्रेनिंग दिए हुए बच्चे नेशनल एवं स्टेट लेवल पर होने वाले टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। इसी क्रम में 6 और 7 जुलाई को अशोकनगर में हुए क्रॉस टूर्नामेंट स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में शिवपुरी के पांच बच्चों ने भाग लिया।
जिसमे सीनियर वर्ग में सन्ना सेन ने 44 kg में पार्टीस्पेड किया और गोल्ड मेडल जीता। वही अंडर 40 सब जूनियर ग्रुप में रूमान और अरमान ने हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता। जिसका आज शिवपुरी फिजिकल ग्राउंड में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ।