#50 साल बाद कोई बन पाया खीरी जिले से केन्द्र का मंत्री।#खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी
#50 साल बाद कोई बन पाया खीरी जिले से केन्द्र का मंत्री।#खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी
लखीमपुर: बुधवार की शाम जिले की सियासत में एक नया अध्याय जोड़ने की गवाह बन गई। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मोदी सरकार के मंत्रियों के विस्तार में खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी का नाम शुमार हुआ तो जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। ये वही पल था जिसने खीरी जिले की सियासत में नया इतिहास रच दिया। पूरे पचास साल पहले इंदिरा गांधी की सरकार ने खीरी जिले से सांसद बालगोविद वर्मा को वर्ष 1971 में श्रम एवं पुनर्वास में उपमंत्री बनाया था। उसके बाद इस मिथक को पूरे पचास साल बाद भाजपा से खीरी के सांसद अजय मिश्र ने तोड़ दिया। जिले में मंगलवार शाम से ही सियासी हलचल तेज हो गई थी जैसे ही टेनी को अचानक दिल्ली
तलब किया गया था। तबसे उनके केंद्रीय मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई थीं।
बुधवार की शाम लगभग सात बजे जैसे ही सांसद टेनी ने शपथ ली जिले में भी उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। खीरी जिले की संसदीय सीट के लिए ये दूसरा मौका है जब यहां का सांसद केंद्रीय मंत्री बना हो। बुधवार की शाम सांसद के पूरे परिवार ने इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखा और फूले नहीं समाए। शहर में भी जगह-जगह भाजपाइयों ने खुशी से गदगद होकर मिठाइयां बांटी और पटाखे दगाए।
सांसद अजय मिश्र टेनी की प्रोफाइल नाम- अजय कुमार मिश्र टेनी
पिता का नाम- श्री अंबिका प्रसाद मिश्र
माता का नाम- श्रीमती प्रेमदुलारी
जन्मतिथि- 25 सितंबर 1960
शिक्षा- स्नातक कानपुर विश्वविद्यालय से
राजनैतिक सफर-
-2012 में निघासन विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने।
-2014 में 16वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए, 2014 में ही कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय समिति के सदस्य बने।
-2019 में 17वीं लोकसभा के भी सांसद चुने गए।
-2021 में संसद रत्न के सम्मान से भी अलंकृत किए गए। नोट- इसके अलावा सांसद खीरी कई राष्ट्रीय स्तर की संसदीय समितियों के सम्मानित सदस्य रहे और भारत सरकार की ओर से कई देशों का भ्रमण भी किया।
लखीमपुर खीरी रिपोर्ट
धीरज तिवारी