भारत -देश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादातर जगहों पर थम रही है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां 10 से 15 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा, 14 से 15 हजार नए केस आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 10 से 11 हजार के बीच रिपोर्ट किए जा रहे हैं। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ये 8 से 9 हजार के बीच हैं। पश्चिम बंगाल में 4 से 5 हजार नए केस रोजाना आ रहे हैं। ओडिशा में 5 से 6 हजार के बीच नए केस हैं। अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में नए केसों की संख्या एक हजार से कम हैं।
भारत के अलावा ब्राजील और अमेरिका ही दो देश ऐसे हैं, जहां चार लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।हालांकि, भारत की तुलना में दोनों देशों में मौतों की संख्या में एक लाख से ज्यादा का अंतर है। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। यहां अब तक 6 लाख 20 हजार 645 मरीजों की जान जा चुकी है। वही, दूसरे नंबर पर ब्राजील में 5 लाख 20 हजार 189 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना की दूसरी लहर 10 मार्च से शुरू हुई थी। उस समय तक देश में कोरोना महामारी से 1.58 लाख मौतें हो चुकी थीं। यानी दूसरी लहर में करीब 2.50 लाख लोगों ने जान गंवाई।
देश में अधिकतर राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर भले ही थम रही है लेकिन सभी को सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। ये कोई नहीं जानता कि वायरस कब अपना रूप बदल ले, येपूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां न तो दूसरी लहर आई और न चौथी लहर आई। अगर हम सावधान रहें तो यह कंट्रोल में रह सकता है। हमें मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने औऱ वैक्सीन लगवाने का प्राथमिकता देनी होगी।