67th National Film Awards में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का जलवा, कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
मनोज बाजपेयी और धनुष को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया। साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। कंगना रनौत को बेस्ट ऐक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मनोज बाजपेयी और धनुष को दिया गया है। मरहूम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म चुना गया है।
बता दें कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह संभव नहीं हो सका था, जिसके बाद अब इनकी घोषणा की गई। बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मातहत काम करने वाली संस्था डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल की तरफ से ये पुरस्कार दिए जाते हैं।
कंगना को यह पुरस्कार फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए मिला है। कंगना रनौत को ये चौथी बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। इससे पहले उन्हें फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए भी पुरस्कार दिया जा चुका है।
वहीं ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हिंदी) चुने गए हैं। इससे पहले पिंजर और सत्या के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। मनोज बाजपेयी के अलावा धनुष ने भी बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है। उन्हें यह पुरस्कार असुरन (तमिल) के लिए दिया गया है।