उत्तर प्रदेशजुर्म
बुलंदशहर : दो बेटियों और पत्नी को पति ने हथौड़े से पीटकर मार डाला
"एक बेटी की हालत नाजुक"

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिरफिरे पति ने पत्नी और तीन बेटियों पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें पत्नी और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना शिकारपुर के बाराखंबा अंबेडकर नगर की है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति मानसिक रुप से थोड़ा विक्षिप्त था। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।