पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल : चुनाव आयोग ने कहा- पेट्रोल पंपों से हटाएं PMMODI की तस्वीर वाले होर्डिंग
TMC के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को थी शिकायत

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनज़र सभी पेट्रोल पंपों और अन्य संस्थाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन और होर्डिंग को 72 घंटे के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर आरोप लगाया था कि विभिन्न केंद्रीय योजनाओं और टीकाकरण प्रमाण-पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं। बताते चलें कि राज्य में निर्वाचन आयोग की बैठक में पर्यक्षकों की तैनाती के साथ ही चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।