भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का काम शुरू, ट्रस्टियों ने किया पूजन
अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इसके लंबे समय के बाद बेहद मजबूत मंदिर बनाने की प्रक्रिया चलती रही
नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। सोमवार को मंदिर के लिए बहुप्रतिक्षित नींव भराई का काम शुरू किया गया। रामललगा मंदिर के प्रांगण में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय बंसल के साथ अन्य ने नींव भराई से पहले पूजन कार्य सम्पन्न किया।
अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इसके लंबे समय के बाद बेहद मजबूत मंदिर बनाने की प्रक्रिया चलती रही। तमाम परीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार से नींव भराई का काम शुरू हो गया है। कार्यस्थल पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महंत दिनेन्द्र दास तथा जिलाधिकारी अनुज झा ने नींव भराई के लिए पूजन का काम सम्पन्न कराया।