फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? देश के इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश में अपने पैर पसार रहा है। तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। मप्र में पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन 600 से 700 मामले सामने आ रहे हैं।
अनुगूंज का मतलब है आपकी छुपी प्रतिभा का प्रकटीकरण। शिक्षा का मतलब है कि आपके अंदर का श्रेष्ठ दुनिया के सामने आ जाए और हम बेहतर ढंग से अपने जीवन में उस काम को कर सके। मैं माता-पिता से कहना चाहता हूं कि बच्चे की जो स्वाभाविक प्रतिभा है, उसे प्रकट करे उसे रोकिये मत: म.प्र. CM https://t.co/FfSDExKNwp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था। वहीं पंजाब के रूपनगर जिले में आज रात 11:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो अगले आदेश तक मान्य रहेगा।
अब तक कुल 3,29,48,378 सैंपल की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/umsGTj6AwK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
इस बीच महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन 21 हजार से ज्यादा नए मामले सिर्फ इन्हीं 8 राज्यों में आए थे। पिछले 24 घंटे में यह देश में सामने आए कुल नए केस का 86.39 फीसद है।
प्रदेश में हम अब तक 30 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस की डोज़ लगा चुके हैं। अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या फिर 45 से 60 साल के बीच है और कोई बीमारी से ग्रस्त है तो आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं: यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/umsGTj6AwK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
CM शिवराज सिंह चौहान ने लिए कड़े फैसले
मप्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने भोपाल और इंदौर में फिर से नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में #COVID19 के 425 नए मामले, 257 रिकवरी और 1 मौत रिपोर्ट हुई है।
कुल मामले: 6,44,489
कुल रिकवरी: 6,31,056
मृत्यु टोल: 10,945
सक्रिय मामले: 2,488 pic.twitter.com/ec2rg7sRtd— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । गौरतलब है कि एमपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को पहली बार इस साल आठ सौ मरीज मिले थे। इंदौर में 267 और भोपाल में 199 मरीज मिले थे। उसके बाद शिवराज सरकार की चिंता बढ़ गई थी।