महाविद्यालय सतपुली के बच्चों, शिक्षकों ने चलाया सफाई अभियान, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक
दुधारखाल रोड, दंगलेस्वर महादेव से पहले बंघाट रोड पर लगा है कचरे का अंबार
सतपुली। नमामि गंगे के तहत आज सतपुली महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने नयार नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरीन बच्चों ने नदी के अंदर से भारी मात्रा में पॉलिथीन व अन्य कचरा हटाया। महाविद्यालय की छात्राओं ने आसपास की जगह को देखते हुए कहा कि यहां पर कन्या विद्यालय व नगर पंचायत का कार्यालय है। आगे जो नदी बह रही है वो आगे जाकर पतित पावनी गंगा में मिलती है।
लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार दोनों नदियों को स्वच्छ रखने के लिए कई योजनाएं व करोड़ो रूपये खर्च कर रही है, लेकिन फिर भी नदियां स्वच्छता से बहुत दूर हैं।
बता दें कि सतपुली में दुधारखाल रोड, दंगलेस्वर महादेव से पहले, बंघाट रोड पर भी सड़क के नीचे नदी के ऊपर कचरे का अंबार लगा हुआ है। सतपुली में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा भी सत्ता धारी पार्टी की ही हैं। उनके द्वारा ही नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुवात की गई थी।
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल