उत्तर प्रदेश
विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सीएम योगी ने किया संबोधित, कही ये बात
21 जिलों के ड्रग वायर हाउस का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विश्व क्षय रोग दिवस पर जिले के कमलापुर स्थित विद्याज्ञान स्कूल में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां से 21 जिलों के ड्रग वायर हाउस का शुभारंभ कर रिमोट दबाकर डिजीटल एक्सरे मशीन की शुरुआत की।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस पर लखनऊ में कार्यक्रम न करके सीतापुर को इसलिए चुना गया है कि ये जिला राजधानी से सटा है। उन्होंने कहा कि 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।