Top Newsमहाराष्ट्र
महाराष्ट्र एटीएस को Thane Court से झटका, अब NIA करेगी मनसुख हिरेन मर्डर केस की जांच
ठाणे कोर्ट ने महाराष्ट्र एटीएस को मनसुख केस के सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपने का दिया आदेश
नई दिल्ली। एंटीलिया के बाहर मिली कार में जिलेटिन मिलने के मामले से जुडे मनसुख हिरेन की संदिग्ध की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस को झटका लगा है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौं
Mansukh Hiren Case
प दी थी, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस कोर्ट चली गई थी।
ठाणे कोर्ट ने महाराष्ट्र एटीएस को मनसुख केस की जांच फौरन रोक देने और सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है।
बता दें कि मनसुख हिरेन हत्याकांड की जांच एनआईए को दी जाए को लेकर 20 मार्च को गृह मंत्रालय ने ऑर्डर भी आ गया था। इसके बाद भी जरूरी दस्तावेज एटीएस एनआईए को हैंडओवर नहीं कर रही है। एनआईए का ये आरोप भी सामने आया था कि एटीएस कोऑपरेट नहीं कर रही है।