ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, अब भारत लाया जाएगा नीरव मोदी
वर्तमान में लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
नई दिल्ली। भगोड़े हीरा काराबोरी नीरव मोदी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर ब्रिटेन की गृह मंत्री ने मंजूरी दे दी है। वर्तमान में नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।
बता दें कि इससे पहले लंदन की एक अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी। साथ ही उसकी सभी दलीलों को खारिज करते हुए कहा था उसका भारत की जेल में ख्याल रखा जाएगा। हालांकि, जानकारों का कहना है कि नीरव मोदी के पास अभी अपील का रास्ता बचा हुआ है और आदेश को वह हाई कोर्ट में चुनौती दे सकता है।
आपको बता दें कि घोटाले के बाद भारत से भागने वाला नीरव मोदी इस समय लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है। प्रत्यर्पण से बचने के लिए नीरव मोदी ने कोर्ट में कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है। साथ ही उसने भारत की जेल में सुविधाएं न होने का दावा किया। हालांकि, कोर्ट ने नीरव मोदी की इन दलीलों को खारिज कर दिया था।