अब चुटकियों में कर सकते हैं किसी को भी पेमेंट, आईपीपीबी ने लॉंच किया DakPay ऐप
डाक नेटवर्क के जरिए मिलने वाली डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध कराएगा यह ऐप
नई दिल्ली। डाक विभाग और भारतीय डाक भुगतान बैंक के उपभोक्ता अब DakPay के जरिये बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को इस ऐप को लांच कर दिया। डाकपे ऐप देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिए मिलने वाली डिजिटल सेवाओं को उपलब्ध कराएगा।
https://twitter.com/rsprasad/status/1338770620604018688
ऐप के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस ऐप से भारतीय डाक की विरासत और मजबूत होगी, जो देश के सभी परिवारों को तक पहुंचने वाली है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक नई सेवा है जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक सिर्फ ऑनलाइन पहुंच ही नहीं बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारण है, जिसमें तोई भी ऑर्डर देकर डाक सेवाओं को अपने दरवाजे पर पा सकता है।