पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी तीसरी बार बनीं सीएम, राजभवन में ली शपथ
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार फिर से राज्य की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री के तौर पर आज लगातार तीसरी बार राजभवन में शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को राज्यभवन में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर भाजपा की तरफ से कोई नहीं पहुंचा है। जबकि भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को बुलाया गया था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते यह शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा रहा। भाजपा की तरफ से किसी के ना जाने को लेकर कहा जा रहा है कि, बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही हिंसा इसकी एक बड़ी वजह है।
वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं। आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।