कोरोना संकट को लेकर PMMODI ने की समीक्षा बैठक, राज्यों को दिए आवश्यक निर्देश
टीकाकरण की रफ्तार बनाए रखने पर दिया जोर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना संकट से देश में पैदा हुए हालात की समीक्षा की। इस दौरान एक लाख से अधिक एक्टिव केस वाले 12 राज्य और अधिक संक्रमण वाले जिलों के बारे में पीएम मोदी ने अफसरों से जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था के ढांचे के बारे में जानकारी लेते हुए इसे दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से मार्ग दर्शन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में किए जा रहे सुधार, राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने बैठक में जोर दिया कि टीकाकरण की रफ्तार धीमी न होने पाए और निर्देश दिया कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्यों को मदद मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को लॉकडाउन के बावजूद टीका लगाया जाए और इस काम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को कोई और जिम्मेदारी न दी जाए।
बैठक में संक्रमण की रोकथाम के लिए त्वरित और समग्र उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। मोदी ने कहा कि राज्यों को चिंता का विषय बने जिलों की पहचान करने के लिए एक एडवाइजरी भेजी गई थी, जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी या उससे अधिक है और ऑक्सीजन या ICU बेड 60 फीसदी से अधिक भरे हैं।
पीएमओ ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दवाइयों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्हें रेमडेसिविर समेत अन्य दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की प्रगति के साथ-साथ अगले कुछ महीनों में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के रोडमैप की भी समीक्षा की।