उत्तराखंड : मोटर चोरी के विवाद में खूनी खेल, फायरिंग में तीन की मौत, कई घायल
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल जुटी पुलिस
उत्तराखंड। लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में बृहस्पतिवार को मोटर चोरी के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी। जिससे गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। एसएसपी हरिद्वार और एसपी देहात ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मामले में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुदई कृष्ण राज.एस ने बताया कि आज करीब 2:30 बजे जानकारी मिली की खेड़ी खुर्द गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग गंबीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
उधर, मामले में एक पक्ष के लोगों का कहना है कि मोटर चोरी को लेकर उनका दूसरे पक्ष को लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें एक की मौत हो गई थी। लेकिन मामला शांत हो गया था। उस समय मामले में एक मौत हो गई थी। लेकिन जब वे लोग मृतक के शव को दफना कर वापस आ रहे थे तो तभी घात लगाकर बैठे दूसरे पक्ष ने अचानक उन सभी पर फायरिंग शुरू कर दी।
रिपोर्ट- अरुण कुमार