RSS ने मेरठ में बनाया 59 बेड का आइसोलेशन सेंटर
मेरठ के माधव कुंज में बनाया गया है 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर
मेरठ। कोरोना के चलते देश भर के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। देश पर आई इस विपदा को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित कई जिलों में आइसोलेशन सेंटर बना दिए हैं ताकि मरीजों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े।
मेरठ के माधव कुंज में भी 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया हैं। शताब्दी नगर स्थित माधव कुंज के इस भवन में भूतल पर 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए गए ताकि मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी ना हो तो वहीं भाप देने के लिए स्टीम मशीन के साथ-साथ जरूरत की तमाम दवाइयां भी स्टॉक में रखी गई हैं ताकि मरीज को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत दी जा सके ।
फिलहाल आज पहले दिन ही यहां 3 मरीजों को एडमिट किया गया, जिनमें से एक मरीज खुर्जा का दूसरा सरधना का तो तीसरा मरीज बिजनौर का निवासी है।
यहां मौजूद चिकित्सक समय-समय पर इन मरीजों की जांचकर उनका इलाज तो कर ही रहे हैं साथ ही यहां मौजूद संघ के स्वयंसेवक भी इन मरीजों की सेवा कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
राष्ट्र संघ सेवक संघ के मेरठ महानगर संघचालक विनोद भारतीय की माने तो अभी यह आइसोलेशन सेंटर 50 बेड का बनाया है लेकिन अगर भविष्य में जरूरत पड़ती है तो उसके हिसाब से बेड की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। साथ ही उनका कहना है कि इस आइसोलेशन सेंटर को एल वन श्रेणी में रखा गया है, जिससे जिसका ऑक्सीजन लेवल 90 के आसपास है वह यहां पर आकर आइसोलेट हो सकता है जबकि 90 से नीचे ऑक्सीजन लेवल वालों के लिए हॉस्पिटल में व्यवस्था कराई जाएगी जिसके लिए बाकायदा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं।
एक बात तो साफ है कि अगर देश पर कोई विपदा आती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उस विपदा से आगे बढ़कर लड़ता है और आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वही काम कर रहा है।
रिपोर्ट -शाहिद मंसूरी