प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
हालात में सुधार का किया दावा, कोविड के मामले में बीते सोमवार को यूपी में पहले नंबर पर था मेरठ

मेरठ। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को अचानक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व मेरठ के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे। यहां प्रभारी मंत्री ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी के साथ हालात में सुधार का दावा किया।
बता दें कि सोमवार को कोविड के मामलों में यूपी में मेरठ पहले स्थान पर था। जिसके चलते लखनऊ में बैठे अधिकारियों की भी नींद उड़ गई थी। उधर, जनप्रतिनिधि लगातार हॉस्पिटलों के डॉक्टरों द्वारा अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ के दौरे पर पहुंचे। श्रीकांत शर्मा ने सबसे पहले मेरठ कलेक्ट्रेट में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की सुनवाई करने और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना होने के निर्देश दिए। बैठक में जहां डीएम के बालाजी और मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार व कोविड वार्ड के प्रभारी डॉ. धीरज बालियान सहित सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन मौजूद रहे। वहीं, भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ,किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- साजिद इदरीसी