प्रधानमंत्री मोदी कल जारी करेंगे पीएम किसान की 8वीं किस्त, जानिए कितने लोगों को होगा फायदा
अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग करा चुके हैं पंजीकरण
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 मई को सुबह 11 बजे ”पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 8वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान पीएम किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।
बता दें कि किसान सम्मान निधि के तहत पहली बार 3 करोड़ 16 लाख 539 किसानों को दो-दो हजार रुपये की किश्त मिली थी। भारत सरकार की योजना में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। वित्त-वर्ष 2020-21 के अप्रैल जुलाई वाली किस्त में सबसे ज्यादा किसानों को पैसा मिला था। इस दौरान केंद्र सरकार ने कुल 10 करोड़, 48 लाख 95 हजार 545 रुपये किसानों के खाते में भेजा था।
बताते चलें कि किसानों का यह पैसा उन्हें पिछले महीने ही मिल जाता क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा 8वीं किस्त को पिछले महीने ही देने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया था। लेकिन देशभर के 5 राज्यों में आयोजित विधानसभा चुनावों और कोरोना महामारी के कारण 8वीं किस्त को जारी करने में थोड़ा समय लग गया।