हल्द्वानी : पहाड़ी क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद के लिए रवाना हुआ कोविड सेवा रथ
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन्दे मातरम संस्था के शैलेंद्र दानू और उनकी टीम कोविड काल मे हर जरूरतमंद की मदद में जुटी है। हॉस्पिटल में कोविड के मरीजों को प्लॉज्मा दिलाने से लेकर किसी को ब्लड दिलाना हो लगातार लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। वहीं, अब वंदे मातरम संस्था पहाड़ के दूरदराज क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कोविड सेवा रथ भेजा है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने आज हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
शैलेंद्र दानू ने कहा कि पहाड़ के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों के पास कोई संसाधन नही है। उनकी टीम द्वारा पहाड़ों को ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर और कोविड से जुड़ी दवाइयां भेजी गई हैं। वंदे मातरम संस्था का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाए। इसलिए आज उनकी तीन गाड़ियां पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए निकली हैं।