मेरठ : ब्लॉक रोहटा में 5 प्रधानों ने ली ईमानदारी के साथ विकास कार्य कराने की शपथ
पंचायत सदस्यों ने भी ली पद और गोपनीयता की शपथ
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्लॉक रोहटा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने बुधवार को दूसरे राउंड का शपथ ग्रहण समारोह वर्चुअल बैठक के माध्यम से ऑनलाइन पूरा किया। इस मौके पर पंचायत सदस्यों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली। बुधवार को ब्लॉक रोहटा के बाकि बचे 5 गांवों के प्रधानों व पंचायत सदस्यों ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से ऑनलाइन शपथ ली।
सबसे पहले ब्लॉक रोहटा के मीटिंग हॉल में रोहटा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रपाल व सदस्यों ने गांव में ईमानदारी के साथ विकास कार्य करने की शपथ ली। विकास खण्ड अधिकारी राजीव वर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट जेई एमडीए अनुज शर्मा, सचिव प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत विवेकानंद, सहयोगी पवित्र कुमार, अमित शर्मा, श्रीपाल, रोबिन सिंह, शाहिद, राजन आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा ब्लॉक के डालमपुर में चौ. वीरपाल, इदरीसपुर में मुस्कुराना, जटोला में विमला देवी, तथा गोविंदपुर उर्फ घसोली में प्रदीप कुमार ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से पंचायत घरों में ऑनलाइन शपथ ली। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। शपथ समारोह सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चला।
रिपोर्ट- साजिद इदरीसी