Uncategorized
Trending

वृक्षारोपण  26 जून से 7 जुलाई तक 11 हजार  पौधे लगाने का  लक्ष्य ! आलोक गुप्ता  sdmps  ( डायरेक्टर )मैनपुरी पुलिस कप्तान के आथित्य में किया गया वृक्षारोपण

जनपद मैनपुरी कस्बा कुरावली के स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण

जनपद मैनपुरी कस्बा कुरावली के स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण | 26 जून से 7 जुलाई तक 11 हजार  पौधे लगाने का  लक्ष्य ! आलोक गुप्ता  sdmps  ( डायरेक्टर )मैनपुरी पुलिस कप्तान के आथित्य में किया गया वृक्षारोपण

कुरावली -ग्रुप ऑफ एजुकेशन स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चलाए जा रहे  वृक्षारोपण अभियान में नगला ऊसर स्थित कृषि फार्म में वृहद वृक्षारोपण किया गया।  इस कड़ी में पुलिस कप्तान के आथित्य में बड़ी संख्या में फल व छायादार वृक्षो का रोपण किया गया।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक समाजसेवी आलोक गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला  पुलिस कप्तान अशोक कुमार राय द्वारा उपस्थित लोगों से कहा वृक्ष धरा के भूषण लोगो के जीवन रक्षक है।इस भूषण को विकास की दौड़ में शामिल लोगों ने निजी स्वार्थ के चलते पर्यावरण को असन्तुलित बना दिया है।इसी कारण कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत के कारण अनेक लोग असमय काल के गाल में समा गये थे।उसका एक मुख्य कारण प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी ही था।

आलोक गुप्ता द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण से लोगों को किसी भी महामारी में ऑक्सीजन की से जूझना नही पड़ेगा।वट वृक्ष के महत्व के बारे में बताया यह एक जीवन दायक वृक्ष है जो 24 घण्टे ऑक्सीजन देने का काम करता है।स्कूल के डायरेक्टर आलोक गुप्ता द्वारा लिए गये 11 हजार पौधरोपण की तारीफ में कहा पौधरोपण के बाद उनकी देखभाल जिस जिम्मेदारी के साथ कर रहे है वह बहुत ही सराहनीय है। उनके इस कार्य मे सभी लोगों को पोधो की देखभाल करके सहयोग देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक के सामने सैकड़ों लोगों ने एक साथ पौधरोपण कर मिशाल कायम की

इस मौके पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा पूर्व चेयरमैन अभिलाख सिंह राठौर नगर के प्रमुख व्यवसायी बन्टू जैन संजय यादव मनोज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राजनारायण सिंह चौहान
जनपद-मैनपुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button