#मुजफ्फनगर के छपार में भाकियू ने गैस सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन#
#छपार टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाथों में गैस सिलेंडर लेकर बढती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन#
मुजफ्फनगर के छपार में भाकियू ने गैस सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन–छपार टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाथों में गैस सिलेंडर लेकर बढती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन
किया। मंडल महासचिव नवीन राठी ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है। गैस, डीजल व पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे है। खाद व कीटनाशक दवाइयों के भाव बढे रहे है। बिजली की दरें बढने से किसान परेशान है। परंतु गन्ने के भाव में चार वर्षो से कोई वृद्धि नही हुई है। कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। सात माह से देशभर का किसान सडकों पर आंदोलन कर रहा है। परंतु फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। जिससे किसान परेशान है। 2022 के विधानसभा चुनाव में किसान भाजपा को सबक सिखाएंगे। इसके अलावा रामपुर तिराहे पर भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोनू ठाकुर के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। नायाब तहसीलदार इंद्रदेव शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।इस दौरान पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष मागेंराम त्यागी, जिला महासचिव मनीष प्रधान, मोनू पंवार, मुसर्रफ त्यागी, तौसीन, गोविंद शर्मा, फरमान, काका प्रधान आदि मौजूद रहे।