महबूबा के गढ़ में शाहनवाज की हुंकार, कहा- ग्रेनेड और गोलियां हमें लोगों से मिलने से नहीं रोक सकती
मंच पर बच्चों ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा’ गीत गाया
बिजबिहाड़ा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रेनेड और गोलियां हमें लोगों से मिलने से नहीं रोक सकती। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना हैं और कश्मीर में कहीं भी लोगों से मिलेंगे। बता दें कि रैली स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर सुरक्षाबलों के नाके पर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में एक जवान घायल हो गया था।
इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने तिरंगा लहराते हुए कहा कि आज हम उस जगह पर हैं, जहां की महबूबा मुफ्ती हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि यहां की जनता तिरंगा नहीं उठाएगी, लेकिन यहां के लोग तिरंगे का सम्मान करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि डीडीसी चुनाव में जनता ने जिस प्रकार घरों से निकलकर मतदान में हिस्सा लिया, वह पूरे विश्व की जीत है। मंच पर बच्चों ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा’ गीत भी गाया।