नई दिल्ली। दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1,133 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमण की दर 1.5 प्रतिशत से कम हो गई।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यानी आज ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि नवंबर में एक समय ऐसा था जब दिल्ली में नए मामलों की संख्या हर रोज करीब 8,600 तक पहुंच गयी थी लेकिन, तब भी चिंताजनक हालात नहीं थे। बिस्तर उपलब्ध थे। हम सभी ने मिलकर लड़ाई लड़ी। जिससे की आज कोरोना के 1,133 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि दिल्ली में 11 नवंबर को कोरोना के सबसे अधिक 8,593 मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। नवंबर की शुरुआत में तो दिल्ली में संक्रमण दर 15.26 प्रतिशत थी, जो अब 1.3 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर देख कर लग रहा है कि हम सभी को दिल्ली में कोरोना के तीसरे दौर को नियंत्रण में ले आने में सफलता मिली है।