Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशराज्य
Trending

रामनगरी दीपोत्सव की तैयारियों से निहाल,दीपोत्सव पर 10 लाख से अधिक दीपों से सज्जित हो रही रामनगरी अयोध्या

रामनगरी दीपोत्सव की तैयारियों से निहाल,दीपोत्सव पर 10 लाख से अधिक दीपों से सज्जित हो रही रामनगरी अयोध्या

दीपोत्सव पर 10 लाख से अधिक दीपों से सज्जित हो रही रामनगरी अयोध्या क्या अनुभव करेगी, इसका उत्तर तो बुधवार को मिल पाएगा। फिलहाल, रामनगरी दीपोत्सव की तैयारियों से निहाल है। एक ओर नगरी दीपोत्सव की व्यापक तैयारियों का अंतिम स्पर्श पाकर उत्तरोत्तर दमकती जा रही है, दूसरी ओर तैयारियों से उपजी चकाचौंध सामने वाले को अभिभूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जिस रामकी पैड़ी पर बुधवार को एक साथ 10 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित होंगे, वह अभी से दीपों से आच्छादित होने लगी। गत सप्ताह से ही अंगड़ाई ले रही दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कई अपर मुख्य सचिव एवं संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव स्तर तक के आला अधिकारी कर चुके हैं, तो मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी स्थानीय प्रशासनिक अमले के साथ रामकथा पार्क से लेकर रामकी पैड़ी परिसर में डेरा ही जमा चुके हैं। तैयारियों के प्रति ऐसी ही प्रतिबद्धता का परिणाम है कि दीपोत्सव के साथ रामनगरी में सरयू तट पर दिव्य दुनिया का निर्माण प्रतीत हो रहा होता है। रामकी पैड़ी 2017 में दीपोत्सव की परंपरा शुरू होने के पूर्व उपेक्षा की पर्याय बनी हुई थी, आज पंचम दीपोत्सव की दहलीज पर ऐसी प्रतीत होती है, जैसे पुण्य सलिला सरयू अपने उद्गम मानसरोवर से निकल कर सीधे रामनगरी का अभिषेक करने आ पहुंची हो। यह महज संयोग नहीं है। इसके पीछे दीपोत्सव से जुड़ी तैयारियों की रचनात्मकता है। इस अवधि में सौ करोड़ की लागत से पैड़ी का कायाकल्प हो चुका है। …तो पांच सौ मीटर लंबी पैड़ी के मुख्य चैनल के एक किनारे पर उन दीपों की सज्जा शुरू हो गई है, जो बुधवार को एक साथ प्रज्वलित हो लगातार चौथी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में रामनगरी का नाम दर्ज कराएंगे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

इसी के साथ ही पैड़ी का दूसरा किनारा रेड कार्पेट से सज्जित होने को तैयार है। जहां से गुजर कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दिग्गज धर्माचार्य तथा अन्य चुनिंदा मेहमान एवं श्रीराम तथा उनके परिकर के स्वरूप आसन ग्रहण कर दीपोत्सव से रू-ब-रू होंगे। मेहमानों के लिए सज्जित किए जा रहे आसन से उनकी हैसियत का अंदाज भी मिलता है। श्रीराम और उनके परिकर के स्वरूप के लिए राम दरबार का पंडाल सज रहा है। रामदरबार के ही सम्मुख संतों के मंच की व्यवस्था की जा रही है। इसे देखकर समझा जा सकता है कि संत श्रीराम के चरणों में बैठ कर दीपोत्सव का आनंद लेंगे। दीपोत्सव को निहारने के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के लिए स्वतंत्र मंच बन रहा है। जबकि पांच सौ अन्य कुर्सियां भी मेहमानों के स्वागत में सज रही हैं। पैड़ी से उत्तर प्रवाहमान कार्तिक मास की शुभ्र-क्षिप्र सरयू से भी दीपोत्सव के स्वागत का उल्लास परिभाषित होता है। लंबे और प्रशस्त घाट के बीच ग्रेनाइट पत्थर से नवनिर्मित गोलाकार प्लेटफार्म ध्यान आकृष्ट करते हैं। मुख्यमंत्री दीपोत्सव से पूर्व चुनिंदा सहयोगियों के साथ इसी प्लेटफार्म से पुण्य सलिला की आरती-अभ्यर्थना करेंगे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button