नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के दूसरे अटैक का खतरा है। ब्रिटेन में आए नए स्ट्रेन से सबकी नजर और उम्मीदें सिर्फ वैक्सीन पर टिकी हैं. सबको ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन इंतजार है। दुनिया भर के कई देशों में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल जारी है। इस बीच भारत के लिए बड़ी खबर है। अगले हफ्ते तक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है।
रूस, ब्रिटेन और अमेरिका में टीकाकरण शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में भी वैक्सीन अप्रूवल में तेजी आने वाली है। AstraZeneca और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को मोदी सरकार अगले हफ्ते मंजूरी दे सकती है। लोकल मैन्युफैक्चरर से अतिरिक्त आंकड़े मिलने के बाद सरकार से इसे मंजूरी दे सकती है। हालांकि, यह मंजूरी सिर्फ इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए होगी।
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए बारत अगले महीने अपने नागरिकों के टीका लगाना शुरू करना चाहता है। फाइजर इंक और स्थानीय कंपनी बायोटेक द्वारा बनाए गए टीकों के लिए आपातकालीन उपयोग पर भी विचार किया जा रहा है। बताते चलें कि भारत पहले ही AstraZeneca के पांच करोड़ से अधिक टीकों का निर्माण कर चुका है।