‘ताड़ी पीने से नहीं होगा कोरोना’, BSP प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर ने दी सलाह
“नदी के पानी से ज्यादा ताकत ताड़ी में है। पहले लोग जिंदगी और मौत से लड़ते हुए ताड़ी निकालने और अपने बच्चों को पिलाने का काम करते थे। कोविड-19 में लोग कहते हैं कि वह कैसे बचें? मैं कहता हूँ कि ताड़ी कोरोना को भी मात देने वाला है। ताड़ी पीकर राजभर समाज विपरीत हालात में भी जिंदा रहता है।”
लखनऊ। कोरोना से बचाव के उपाय तो आपने बहुत सुने होंगे और शायद अजमाएं भी होंगे। कुछ उपाय वैज्ञानिक आधार पर धरातल पर खरे उतरे होंगे तो कुछ अनुभव के आधार पर। लेकिन कुछ उपाय ऐसे भी लोगों ने सुझाएं है जिनका न तो कोई सर है और न पैर। ऐसे ही एक बायन बलिया में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर की ओर से सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बयान पर लोग तंज कस रहे हैं।
उत्तर प्रदेश BSP अध्यक्ष भीम राजभर बोलें –
‘ताड़ी पीने से नहीं होगा कोरोना’#UttarPradesh #BSP pic.twitter.com/vIgwmx5Prq
— News24 (@news24tvchannel) December 22, 2020
दरअसल, भीम राजभर ने जनता के सामने कोरोना महामारी से बचने का उपाय बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा। आपकों बता दें कि ताड़ी को मादक पदार्थ की श्रेणी में आता है। बसपा नेता यही पर नहीं रुके, उन्होंने ताड़ी की तुलना गंगाजल से भी कर दी, उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को यही पिला कर पालते हैं।
भीम राजभर ने जनता के सामने कोरोना महामारी से बचने का उपाय बताते हुए कहा कि ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा। #BSP नेता यही पर नहीं रुके, उन्होंने ताड़ी की तुलना गंगाजल से भी कर दी, उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को यही पिला कर पालते हैं।#BhimRajBhar #UttarPradesh #Viral @Mayawati pic.twitter.com/Vf9oYPvwL2
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) December 23, 2020
गौरतलब है कि बसपा प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर पद संभालने के बाद पहली बार बलिया पहुंचे थे, ऐसे में रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने उनके स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया। मंच से जनता को संबोधित करते हुए राजभर ने खुलेआम कहा-
“नदी के पानी से ज्यादा ताकत ताड़ी में है। पहले लोग जिंदगी और मौत से लड़ते हुए ताड़ी निकालने और अपने बच्चों को पिलाने का काम करते थे। कोविड-19 में लोग कहते हैं कि वह कैसे बचें? मैं कहता हूँ कि ताड़ी कोरोना को भी मात देने वाला है। ताड़ी पीकर राजभर समाज विपरीत हालात में भी जिंदा रहता है।”
कार्यक्रम के दौरान भीम राजभर ने बीआर आंबेडकर को गरीबों का मसीहा बताया और साथ ही कहा कि 2022 में मायावती को फिर से सीएम बनने की अपील की। कहा, “बहन मायावती ने हमारे समाज को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है।” इसके अलावा उन्होंने मंच से सुहैल देव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर जम कर निशाना साधा। बसपा नेता ने कहा कि कुछ लोग समाज को बरगला कर अपना हित साध रहे हैं।
#बलिया में #BSP के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का बेतुका बयान, बोले- ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा.#UttarPradesh #CoronaVirus pic.twitter.com/pNUHBVkmfN
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) December 22, 2020
बता दें कि भीम राजभर के इस बेतुके बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। आप भी इन यूजर्स की प्रतिक्रिया पढ़िएः
ताड़ी है जगतारणी
जस नदी के नीर
चार ग्लास अंदर करो
निर्मल होत शरीर ।
😂😂😂— डॉ गुड्डू श्रीवास्तव⚕️🙏 (@guddu_dr) December 22, 2020
ये तो अच्छी बात है! ताडी प्राकृतिक शितपेय है! 😍
सबकों इसका सेवन करना चाहिए— parbat Singh (@parbatrolex25) December 22, 2020
अबे भाजपाईयों का गौमूत्र, गोबर अभी कम था जो अब ये चलेगा….
— Rakesh Kumar Nirala (@Bux614Kumar) December 22, 2020