विश्वासघात दिवस मना रही बीजेपी..
सत्ता से दूर जाने के बाद पता चला,आदतन धोखेबाज हैं‘नीतीश कुमार
DESK: नीतीश कुमार को आदतन धोखेबाज बताते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि वे हमेशा ही विश्वासघात करते रहे हैं. भाजपा के साथ इस बार नीतीश कुमार ने जो विश्वासघात किया है इसका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में जनता देगी. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बिहार में 40 में से 36 सीटें जीतेगी.
बिहार में बढ़ते अपराध, लगातार हो रही हत्या, कई जघन्य वारदातों को लेकर हम नीतीश कुमार से सवाल करते थे. उसे नियंत्रित करने के लिए कहते थे तो क्या यह दबाव बनाना था. बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार को भाजपा नहीं कहती तो क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कहती. उन्होंने नीतीश कुमार को आदतन विश्वासघात करने वाला नेता करार दिया.
नीतीश कुमार और जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ही तेजस्वी यादव के मॉल घोटाले के कागज दिखाते थे. उन पर कार्रवाई करने की बात कहते थे. लेकिन आज नीतीश और ललन उसी तेजस्वी के साथ चले गए. यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. नीतीश और तेजस्वी आज एक दूसरे को साधने के लिए साथ आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के कारण ही 2020 में बिहार में एनडीए को जनता ने बड़ा समर्थन दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने मोदी के नाम पर आए जनसमर्थन का विश्वासघात किया |