सागर में सजा मां ज्वाला देवी का दरबार…आप भी कीजिए दर्शन
मूर्ति में नौ देवियों के चित्र अंकित है इसे सिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ भी कहा जाता है...
सागर आर्या न्यूज़ संवाददाता दिनेश कुमार। सागर के जलंधर मे विंध्यपर्वतमाला की श्रंखला मैं लगभग 750 फीट ऊंचाई पर स्थित है सुरखी विधानसभा के जलंधर गांव स्थित यह शक्तिपीठ अति प्राचीन है मां ज्वाला की प्रतिमा की भव्यता सभी को आश्चर्यचकित करती है और मां ज्वाला पद्मासन मुद्रा में दो शेर पर सवार है दाहिने पैर के अंगूठे से सटा हुआ एक अमृत कलश भी स्थापित है और मूर्ति में नौ देवियों के चित्र अंकित है इसे सिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ भी कहा जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जो को भी मां के दरबार में सच्चे मन से श्रद्धा लेकर आता है माता रानी उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करती है. माता रानी के दर्शन करने साल के 12 महीना यहां पर भक्तों का आना जाना होता है लेकिन नवरात्रि में विशेष महत्व बढ़ जाता है यहां पर सागर जिले सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं,
आपको बता दे कि मंदिर जाने के लिए आपको सागर से रेल और बस साधन दोनों उपलब्ध है जिसके लिए जरूआखेड़ा उतरना पड़ता है पर यहां चांदामऊ लुहार्रा गांव होते हुए मां ज्वाला देवी के दरबार तक पहुंचा जा सकता है।