दमोह संवाददाता नितिन राजपूत.अति. पुलिस महानिदेशक राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आगामी 2 वर्ष में अपराध नियंत्रण एवं पुलिस आधुनिकीकरण की कार्य योजना के संबंध में दिए गए साइबर जागरूकता अभियान के संबंध में दमोह की.
हसील पथरिया क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, कॉलेज व कार्यालय नगर परिषद में जाकर साइबर जागरूकता संबंधी कार्यशाला कर प्रशिक्षण दिया गया. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दमोह डीआर तेनीवार के निर्देशन में माधवराव स्प्रे विश्वविद्यालय पथरिया, शासकीय हाई सेकेंडरी कन्या शाला स्कूल पथरिया और कार्यालय नगर परिषद पथरिया में दिए गए प्रशिक्षण में सोशल मीडिया, एटीएम फ्रॉड, फेसबुक।
व्हाट्सएप फ्रॉड पर विशेष चर्चा करते हुए साइबर सेल के एएसआई रमाशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठया ने छात्र-छात्राओं और कर्मियों को जानकारी दी. इस अवसर पर एसडीओपी पथरिया आर.पी. रावत, थाना प्रभारी श्रीमती रजनी शुक्ला सहित पुलिस स्टाफ, कॉलेज प्राचार्य, स्कूल प्राचार्य, नगर पालिका संबंधित अधिकारी और शिक्षक गण मौजूद रहे.