पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर बेहद खास है Vicky kaushal का प्लान…वाइफ कैटरीना को देंगे सरप्राइज
इस बीच कैटरीना और विक्की के एनिवर्सरी प्लान को लेकर खुलासा हुआ है...

Katrina Kaif-Vicky Wedding Anniversary: बॉलीवुड के सुपरहॉट और रोमांटिक कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बंधन को एक साल पूरा होने वाला है. अगले महीने 9 दिसंबर को कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेगा. इस मौके पर धुआंदार पार्टी होने वाली है. लवबर्ड्स की शादी के एक साल पूरे होने पर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच कैटरीना और विक्की के एनिवर्सरी प्लान को लेकर खुलासा हुआ है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं कैटरीना कैफ
हाल में कैटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. यहां एक्ट्रेस पिंक सूट में अकेले ही ट्रैवल करने के लिए निकली थीं. इस बीच खबरें हैं कि, कपल ने पहली सालगिरह सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशनल रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है.
मालदीव में रोमांटिक डेट करेंगे विक्की-कैटरीना
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और विकी वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस मौके पर कपल एक-दूसरे के साथ क्लालिटी टाइम बिताना चाहता है. इसलिए कैटरीना और विक्की ने अपने पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन मालदीव में एक रोमांटिक गेटवे प्लान किया है.
कुछ ऐसा है वेडिंग एनिवर्सरी प्लान
शादी के बाद एक टाइट वर्क शेड्यूल के चलते कटरीना और विक्की को लंबी छुट्टी पर जाने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अब अपनी शादी की सालगिरह पर स्पेशल प्लान बनाए हैं. वेडिंग एनिवर्सरी पर पहले कपल अपने परिवार के पूजा-पाठ साथ छोटी सी पूजा कर सकते हैं. विक्की की मां वीना कौशल ने कपल को आशीर्वाद देने अपने परिवार के पंडित को भी बुलाया है. बाकी कटरीना और विक्की ने मिलकर मालदीव वेकेशन पर जाने वाले हैं. कपल ने एक-दूसरे के लिए कुछ स्पेशल सरप्राइज भी प्लान किए हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने गुपचुप डेटिंग शुरू की थी, फिर दोनों ने दिसंबर साल 2021 में अपने रिश्ते को आगे ले जाकर शादी में बंधने का फैसला किया था. विक्की और कैटरीना की लग्जरी वेडिंग के खूब चर्चे रहे थे. शादी के बाद भी कैटरीना और विक्की फिल्मों में बिजी हैं. हाल में कैटरीना की फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज हुई थी. वहीं विक्की कौशल जल्द ही ‘गोविंदा मेरा नाम’ में नजर आएंगे.