पति के मौत की झूठी खबर सुन… पत्नी ने की आत्महत्या… जानिए पूरी खबर
गम्भीर देखते हुए अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया...
सोनभद्र संवाददाता रवींद्र पाण्डेय। सोनभद्र के बीजपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के इंजानी में अनियंत्रित होकर हाइवा विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में चालक व परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई, तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को लेकर एनटीपीसी के चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहाँ चालक की स्थिति गम्भीर देखते हुए अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया.
वहीं खलासी का इलाज किया जा रहा है। वही इस मामले की जानकारी किसी ने घायल अजित सिंह के पत्नी को ये कह कर दे दिया कि उसके पति की मौत हो गयी इस खबर पर पत्नी ने दो वर्षीय मासूम के साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मंच गया है।
जानकारी के मुताबिक चालक सुनील सिंह पुत्र जमुना सिंह निवासी इंजानी बीजपुर राख लोड करने के लिए आ रहे थे कि अपने गांव के समीप ही अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर हादसे का शिकार हो गए। वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने चालक और खलासी को इलाज के लिए एनटीपीसी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ चालक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। वही इसी बीच किसी ने उनके घर जाकर गलत संदेश बता दिया कि अजीत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई।
यह खबर सुनते ही उनकी पत्नी संगीता सिंह 25 वर्ष आपा खोते हुए पहले घर के सभी सामानों में आग लगाते हुए अपने दो वर्षीय बच्ची के साथ मौत को गले लगा लिया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी मंच गई। जब कि दुर्घटना में अजीत सिंह के बड़े भाई सुनील सिंह गम्भीर रूप से घायल है। उनके छोटे भाई भी ड्राइबर है लेकिन उनके दुर्घटना की सूचना गलत अफवाह फैलाकर उनकी पत्नी को बता दिया गया। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी इस हृदयबिदारक घटना की खबर ने समूचे इलाके को झकझोर के रख दिया है।