सरकारी नौकरी: पीसीएस-जे के 303 पदों पर भर्ती… जल्द करें आवेदन
पर विज्ञापन जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे...
UPPSC: उत्तर प्रदेश में न्यायिक सेवा अधिकारियों के चयन के लिए होने वाली (पीसीएस-जे) परीक्षा-2022 चार साल बाद शनिवार यानी आज से शुरु होने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया पीसीएस-जेसिविल जज के 303 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया गया था। विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा। आयोग द्वारा वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विज्ञापन जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
303 पदों पर किए जाएंगे आवेदन
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी की ओर से शुक्रवार को पीजीएस-जे भर्ती परीक्षा 2022 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया। जिसके चलते अभ्यर्थी 10 दिसंबर यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूपीपीएससी की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है। जबकि ऑनलाइन माध्यम से बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह जनवरी 2023 है। पीजीएस-जे भर्ती परीक्षा 2022 के लिए कुल 303 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
आयु सीमा का गयी तय….
अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए करीब चार वर्ष का इंतजार किया है। इससे पहले आयोग ने वर्ष 2018 में पीसीएस-जे के 610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। आयोग के मुताबिक खाली पदो की संख्या परिस्थिति के अनुसार घट या बढ़ सकती है। तो वहीं भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 22 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग जनों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि छह जनवरी-2023 है। इसी प्रकार दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयुसीमा में दी जाएगी छूट
उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण/ अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। इससे पूर्व आयोग ने चार साल पहले वर्ष 2018 में पीसीएस-जे के 610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। तब 64691 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। उस भर्ती में चयनित 610 अभ्यर्थियों में से 315 महिला अभ्यर्थी थीं।