DESK: दिल्ली में एक बार फिर से हवा जहरीली होती जा रही है। राज्य में बढ़ता प्रदूषण एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।
बता दें कि एक तरफ पूरे उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया तो वहीं दिल्ली में अब भी हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है।
दिल्ली का एक्यूआइ 400 के पार पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 424 रहा। सोमवार को एयर इंडेक्स 392 था। यानी चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 32 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। सीपीसीबी की रियल टाइम मानिटरिंग के मुताबिक सोमवार देर रात ही दिल्ली का एक्यूआइ 400 पार कर गया था। मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे यह 429 पर था।
दिल्ली के वायु प्रदूषण में मंगलवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत रही। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की 1939 घटनाएं दर्ज की गई। सफर के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत रही। सोमवार को यह 22 प्रतिशत, रविवार को 26 प्रतिशत और शनिवार को 21 प्रतिशत थी।