DESK: मुंबई में बुधवार को 25वी मंजिल से लिफ्ट टूटकर गिर गई। हादसे में 20 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना विक्रोली में स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर को हुई। लिफ्ट में चार लोग थे, जैसे ही लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर गिरी वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला। इसके बाद तीन लोग घायल स्थिति में लिफ्ट से बाहर आए, लेकिन 20 साल का युवक लिफ्ट में ही फंसा रहा। टीम ने उसे लिफ्ट से बाहर निकाला। युवक की हालत बेहद गंभीर थी, टीम ने उसे तुरंत राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लिफ्ट में काम चल रहा था, कोई इंजीनियर मौजूद नहीं था
सोसाइटी के रहने वाले फिरोज खान ने बताया कि इस इमारत को झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण की पहल के तहत बनाया गया था। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। बिल्डर 23वें लेवल पर एलेवेटेड पार्किंग बना रहा है। यह हादसा तब हुआ जब लिफ्ट पर काम चल रहा था।
लिफ्ट में फंसा पैर..नीचे खींचता चला गया युवक, मौत
रायपुर में लिफ्ट हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बुरी तरह से लिफ्ट में फंसे युवक को बचने का मौका नहीं मिला। इसमें अटक जाने की वजह से युवक की जान चली गई। ये घटना शहर के थोक मार्केट डूमरतराई में हुई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया।