aaryaa newsराज्य
भाजपा बूथ कमेटियों होगी मजबूत… कमेटी में होंगे 11 सदस्य
बूथ समिति में सभी जाति के कार्यकर्ताओं एवं एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा...
DESK: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा मिशन 80 को फतह करने के लिए नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी. भाजपा की बूथ कमेटी में अब 21 की जगह 11 सदस्य होंगे. बूथ समिति में सभी जाति के कार्यकर्ताओं एवं एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा.
बता दें, भाजपा बूथ प्रबंधन अभियान के लिए क्षेत्र, जिला और मंडल स्तर पर चार-चार लोगों की टोली बनाएगी. इस अभियान के लिए 27-28 फरवरी को जिला स्तर पर बैठक होगी. 1 से 5 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बैठक होगी. वहीं, 11-15 मार्च तक मंडल स्तरीय तैयारी बैठक करने की योजना है.
भाजपा शक्ति केंद्रों पर अल्पकालीन विस्तारक भी भेजेगी. अल्पकालीन विस्तारक शक्ति केंद्र पर रोज कम से कम 8 से 10 घंटे प्रवास करेंगे. जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती मिल सके.