राहुल के लिए अखाड़े में अखिलेश यादव, बीजेपी को याद दिलाए पुराने कर्म
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी जय वीरू की जोड़ी को मात दे रही है. उंगली किसी पर उठे जवाब दोनों दे रही है. हालिया मसला उस वक्त खड़ा हुआ जब राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि देश में जाति जनगणना करना समय की मांग है, इससे उन लोगों का भला होगा जो फिलहालल मेन स्ट्रीम से अगल है,
जिन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी की इस बात को सुनने के बाद बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर भड़क गए. अनुराग ठाकु ने जाति जनगणना का जिक्र करते हुए कहा कि जाति जनगणना की बात वो कर रहे हैं जिन्हें खुद की जाति का पता नहीं. अनुराग ठाकुर की इस बात पर राहुल गांधी तो बिगड़े ही, साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भड़क गए. अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप कैसे किसी की जाति के बारे में बोल सकते हैं.
जाति जनगणना पर भड़के अखिलेश यादव
जाति की बात पर अखिलेश यादव का पुराना जख्म उभर आया. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जाति का सवाल नया नहीं है, ये काफी पुराना है. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मैं उस दिन को नहीं भूल सकता, जिस दिन मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया’ उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार जीता था, तो कन्नौज के मंदिर गया था, जिसे मेरे आने के बाद धोया गया था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ बात होती है विश्व गुरु बनने की, विकसित भारत की, लेकिन फिर ये लोग जाति पुछने लगते हैं.
अनुराग ठाकुर की बात करें तो उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा था वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, जिन्हें खुद की जाति पता नहीं है। इस पर राहुल गांधी भड़क गए थे और कहा था कि अनुराग ठाकुर ने मेरा अपमान किया है, लेकिन मुझे उनकी माफी नहीं चाहता।
लोकसभा में अखिलेश यादव की एंट्री ने राहुल गांधी को बल दिया है. अखिलेश यादव गठबंधन का फर्ज निभाते हुए राहुल गांधी की तरफ से बोल रहे हैं. लेकिन क्या ऐसा ही रिस्ता राहुल गांधी की तरफ से देखने को मिलेगा. इसके लिए आने वाले लोकसभा सत्रों पर नजर रहेगी.