गृह मंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल जगदीप धनखड़, कहा- खतरे में है पश्चिम बंगाल की सुरक्षा व्यवस्था
"मतदाताओं के बुनियादी अधिकारों से समझौता करने के साथ ही नौकरशाहों और पुलिस की भूमिका भी बंगाल में सही नहीं है"
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से मिलने के लिए शुक्रवार देर रात को ही जगदीप धनखड़ दिल्ली पहुंच गए थे। गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मिलने पहुंचे।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृहमंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की जानकारी दी। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि साल 2021 पश्चिम बंगाल चुनौतीपूर्ण है क्योंकि, यहां विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राज्य की छवि के बदलाव का एक बड़ा अवसर है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में अब तक के चुनावों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। मतदाताओं के बुनियादी अधिकारों से समझौता करने के साथ ही नौकरशाहों और पुलिस की भूमिका भी बंगाल में सही नहीं है।
Governor of West Bengal, Jagdeep Dhankhar called on
Union Home Minister Amit Shah today.(Photo source: Office of the Union Home Minister) pic.twitter.com/Tv57k9eO5R
— ANI (@ANI) January 9, 2021
“> आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद है। इसको लेकर सभी पार्टियां प्रचार करने में जुट गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं।