Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर महोत्सव का आगाज, कल होगा समापन
दोपहर दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने महोत्सव का शुभारंभ किया
गोरखपुर में दो दिन तक चलने वाले गोरखपुर महोत्सव आज से शुरू हो गया। सोमवार को देर रात तक प्रशासन समेत कई विभागों के अफसर-कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे रहे। दोपहर दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने महोत्सव का शुभारंभ किया।
दूसरे दिन यानी 13 जनवरी बुधवार को महोत्सव के समापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इन दो दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गोरखपुर महोत्सव इस बार भी कई मायने में खास होगा। महोत्सव की छटा जमीन से लेकर आसमां तक बिखरेगी।
महोत्सव के शुभारंभ के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रवि किशन, मेयर सीताराम जायसवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सचिन यादव