कांग्रेस के बागी विधायक ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले युवक को किया सम्मानित
विधायक राकेश सिंह ने जितेंद्र को दिया 51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार
रायबरेली। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर सोमवार को स्याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को 24 घंटे बाद बड़ा सम्मान मिला। जिले की हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह ने जितेंद्र को 51 हजार रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
इस मौके पर विधायक राकेश सिंह ने कहा कि कल हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के जो पूर्व न्याय मंत्री थे उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी। उसका जवाब उनके मुंह पर कालिख पोतकर जितेंद्र सिंह ने उन्हीं की भाषा में दिया।
वहीं, बताते चलें कि सोमनाथ भारती की मुश्किलें अब और बढ़ गईं हैं। सदर कोतवाली में सोमवार को दर्ज कराए गए मामले में कोर्ट ने आरोपी विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ वारंट-बी जारी किया है। इसके अलावा एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल ने मामले में आरोपी विधायक को 15 जनवरी को जिला कारागार सुल्तानपुर से तलब करने का आदेश दिया है।